Express Way: 32000 करोड़ की लागत से एक साल में बनेंगे एक्सप्रेस वे, हरियाणा में आएगी इतनी लागत

 
32000 करोड़ की लागत से एक साल में बनेंगे एक्सप्रेस वे
WhatsApp Group Join Now


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हम 32 हजार करोड़ के काम को आने वाले एक साल में करेंगे... हमने दिल्ली का नया रिंग रोड बनाया और जिसमें 7,716 करोड़ और हरियाणा में 6000 करोड़, ऐसे 12,000 करोड़ का 120 किमी का रोड का काम हमने पूरा किया है... DND से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कनेक्टिविटी के लिए हमने 7,000 करोड़ का मार्ग शुरु कर दिया है और ये हम निश्चित रूप से इस साल पूरा करेंगे।

ओखला पक्षी उद्यान  में 6.8 किमी एलिवेटेड रोड का काम मार्च में पूरा हो जाएगा। जेवर से IGI तक ग्रीनफील्ड मार्ग का काम भी शुरू हो गया है ये भी इस साल पूरा हो जाएगा...दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा.. इससे केवल 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून जाना हो जाएगा। इन सबके कारण दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी। "