Ex MLA Rape Case: हरियाणा में जजपा के पूर्व विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज, बोले- मेरे खिलाफ साजिश रची गई, सहयोग के लिए तैयार हूं

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जेजेपी के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा की मुश्किलें खड़ी हो गई है।
 
हरियाणा में जजपा के पूर्व विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज, बोले- मेरे खिलाफ साजिश रची गई, सहयोग के लिए तैयार हूं
WhatsApp Group Join Now

Ex MLA Rape Case: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जेजेपी के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा की मुश्किलें खड़ी हो गई है। पूर्व विधायक पर गोहाना शहर की एक महिला के आरोपों के बाद दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। महिला ने सोमवार को पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेडा, उनकी पत्नी, गाड़ी के डाईवर और पार्षद समेत 4 लोगों पर गंभीर आरोप हैं। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, महिला का आरोप है कि उसका तीन साल से शोषण किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विधायक के खिलाफ और कुछ अन्य के पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी पुलिस की शिकायत देकर महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने पूर्व विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। 

वहीं रेप का मामला दर्ज होने पर पूर्व विधायक रामनिवास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीति इतने निचले स्तर तक आ जाएगी। उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था। उन्होंने लिखा कि चुनाव के ठीक पहले साजिश के तहत उन्हें कमजोर करने को ये कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है। 

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके खिलाफ यह साजिश रची गई है। कुछ असामाजिक उनके मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि वह यह अग्निपरीक्षा देने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कानून से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जाए। वह सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 


बता दें कि सुरजाखेडा नरवाना विधानसभा से जजपा के टिकट पर विधायक बने थे। हाल ही में उन्होंने JJP से इस्तीफा दिया था और बीजेपी ज्वाइन करने के संकेत दिए थे।