हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश घायल, क्रॉस फायरिंग में CIA इंचार्ज को भी लगी गोली
हरियाणा के पलवल(Palwal) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी और वह घायल हो गए। वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वहीं मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने काबू किया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
इस पर अधिक जानकारी देते हुए पलवल के DSP (Crime) मनोज वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह 2-3 बजे CIA प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त पर थी। उसी समय सूचना मिली कि मुंडकटी-सेवली रोड पर एक प्लाट में बने कमरे में तीन-चार युवक हैं। इसके बाद वह टीम के साथ वहां पहुंचे।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। CIA इंचार्ज को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई। पुलिस ने घायल बदमाशों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया है। वहीं इनके 2 साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए एक आरोपी का पिछले दिनों पलवल में जमीन विवाद में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद इनके खिलाफ हसनपुर थाने में केस दर्ज हुआ था। सोमवार को आरोपी शिकायतकर्ताओं की हत्या करने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, पांच कारतूस और चली हुई गोलियों के 3 खोल और एक बाइक बरामद की है। दोनों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती आदि के 32 मुकदमे दर्ज हैं।