Elvish Yadav: फिर विवादों में फंसे एलविश यादव, महिला आयोग का नोटिस जारी

Elvish Yadav: एक्ट्रेस चुम दरंग के खिलाफ कथित नस्लवादी टिप्पणी के मामले में अब Elvish Yadav फंसते नज़र आ रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस संबंध में यूट्यूबर को नोटिस जारी किया है और 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान एल्विश यादव ने कथित तौर पर चुम दरंग के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की और उनका मजाक उड़ाया, जिसके चलते आयोग ने यह कार्रवाई की है।
अधिकारियों ने बताया कि एनसीडब्ल्यू ने यादव को सोमवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (एपीएससीडब्ल्यू) ने यादव द्वारा दरांग के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक और नस्ली’ टिप्पणी की 11 फरवरी को कड़ी निंदा की थी।
एपीएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष केंजुम पकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में कहा कि यादव की टिप्पणी न केवल दरांग का अपमान है, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है। यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में दरांग का मजाक उड़ाया था और कथित तौर पर उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी।