Electric Buses: हरियाणा के रेवाड़ी की जनता को दी एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, एक सप्ताह फ्री यात्रा का मिलेगी सुविधा
Updated: Jan 26, 2025, 17:32 IST

WhatsApp Group
Join Now
चंडीगढ़, 26 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को रेवाड़ी की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि ये बसें न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल होंगी बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूती व नई दिशा देंगी। सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों में एक सप्ताह तक फ्री यात्रा सुविधा देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में यात्रियों की सुविधा और प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को आने-जाने में ज्यादा सुविधा होगी। इन नई पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों के आने से रेवाड़ी डिपो के बेड़े में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे यात्रियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
क्रमांक – 2025