Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी इलियास मोहम्मद की जनसभा में बंटे थे 500-500 के नोट, चुनाव आयोग ने इन तीन प्रत्याशियों को भेजा नोटिस
बताया जा रहा है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए नूंह जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के 3 प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है।
Updated: Sep 26, 2024, 11:44 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए नूंह जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के 3 प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है। तीनों प्रत्याशियों को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि जवाब न देने और जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पुन्हाना से कांग्रेस प्रत्याशी इलियास मोहम्मद की जनसभा में लोगों को नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ था। यहीं से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रहीश खान से तय साइज से बड़े और ज्यादा होर्डिंग लगाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं चुनाव आयोग ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान से विवादित भाषण पर जवाब मांगा है।
खबरों की मानें, तो रिटर्निंग अधिकारी डॉ. चिनार का कहना है कि विवादित भाषण की पुष्टि होने पर कांग्रेस उम्मीदवार पर कार्रवाई की जाएगी।
Haryana assembly election, haryana news, haryana nuh, haryana congress candidate, haryana election,
होने पर कार्रवाई की जाएगी।