हरियाणा में सरकारी भर्तियों के परिणाम पर लगी रोक, चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद की शिकायत पर लिया एक्शन

 
हरियाणा में सरकारी भर्तियों के परिणाम पर लगी रोक
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान एचएसएससी  और एचपीएससी की सरकारी भर्तियों को लेकर भारत चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है।

आयोग ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रदेश में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के रिजल्ट पर की घोषणा पर रोक लगा दी है।

आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।

आयोग बोला- चुनाव की घोषणा से पहले शुरू हुई थी भर्ती
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस सांसद ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी जांच के बाद राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों का पता लगने पर आदर्श आचार संहिता (MCC) का भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन नहीं मिला है।

तथ्यों की जांच में आयोग ने पाया है कि भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी। मौजूदा MCC निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।

हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (HSSC और HPSC) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव पूरे होने तक न की जाएगी।

 हरियाणा के CEO भर्तियों पर रोक की बात नकार चुके
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने 20 अगस्त को चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियों पर रोक नहीं लगने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि HSSC और HPSC आचार संहिता में भी भर्ती के विज्ञापन निकाल सकता है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस की शिकायत आई थी, उन्हें जवाब भेज दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए, उसके लिए आयोग की तरफ से परमिशन ली गई थी। इसके अलावा सरकार से किसी नई परमिशन के लिए उनके पास कोई अर्जी नहीं आई है।

हरियाणा कांग्रेस ने इन भर्तियों पर सवाल उठाए थे
हरियाणा कांग्रेस ने HSSC की ओर से निकाली गईं खेल डिपार्टमेंट में 76 पदों पर भर्ती पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा कांग्रेस ने हरियाणा पुलिस की 5600 कॉन्स्टेबल भर्तियों के नोटिफिकेशन को लेकर भी शिकायत की थी। कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि इन भर्तियों का नोटिफिकेशन आचार संहिता लगने के बाद जारी किया गया था।

7200 नई भर्तियां करेगा HSSC
वहीं, HSSC के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्द ही 7200 नई भर्तियां करेगा। इसके लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है। इन भर्तियों में 5600 पुलिस भर्तियां भी शामिल हैं।

आयोग के सदस्य का यह भी कहना था कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है, और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। हालांकि, आयोग पारदर्शी परीक्षाएं करवाएगा।

खेल डिपार्टमेंट भी निकली भर्ती
HSSC ने माउंटेड आर्म्ड पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल के 66 पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। आयोग ने TGT फिजिकल एजुकेशन के 76 पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक हो सकेंगे।

आयोग ने ALM के 45, डिप्टी रेंजर के 2, जेल वॉर्डर मेल के 33, महिला वॉर्डर का 1, सहायक जेल अधीक्षक के 2 और जूनियर कोच के कई पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक भरे जा सकेंगे।

इसके अलावा, HSSC ने खेल कोटे से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद भी विज्ञापित किए हैं। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल के 150, महिला कॉन्स्टेबल के 15 और पुरुष सब इंस्पेक्टर के 15 पद हैं। इन पर केवल CET पास खिलाड़ी ही आवेदन कर सकेंगे।