हरियाणा के नारनौंद में बुजुर्ग महिला की मौत, कुछ दिन पहले बहू ने की थी पिटाई

 
हरियाणा के नारनौंद में बुजुर्ग महिला की मौत
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो की एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। 

3 अस्पताल कर चुके थे डिस्चार्ज

लोहारी राघो निवासी कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 28 जुलाई को मेरी पत्नी और मेरी मां 68 वर्षीय परमेश्वरी देवी के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह अपनी मां को हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया था। 

जहां से 30 जुलाई को वह अपनी मां को बेहतर इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां पर डॉक्टरों ने 5 अगस्त को मेरी मां को डिस्चार्ज कर दिया था।

उसके बाद वह अपनी मां को वहां से हिसार के एक दूसरे निजी अस्पताल में ले गया। जहां से डॉक्टरों ने मेरी मां को 13 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया था। फिर वह अपनी मां को लेकर हिसार के एक निजी अस्पताल में चला गया, वहां से भी 15 अगस्त को उसकी मां को डिस्चार्ज कर दिया गया।

घर लाने पर हुआ बीपी हाई

फिर उसके बाद वह अपनी मां को अपनी मौसी शीला के पास सिरसा जिले के वेदवाला गांव में ले गया। फिर 22 अगस्त को वह अपनी मां को अपने साथ लेकर वापस अपने गांव लोहारी राघो आ गया। 23 अगस्त को उसकी मां की तबीयत खराब हो गई। उसने अपनी मां को गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया, तो उसका बीपी हाई मिला। 

जिसके बाद वह अपनी मां को हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारनौंद थाना पुलिस ने हांसी के नागरिक अस्पताल में उसकी मां के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह है पूरा मामला

लोहारी राघो निवासी कृष्ण के अनुसार उसकी पत्नी के साथ अनबन रहती है और कोर्ट में केस चल रहा है। 28 जुलाई की रात उसकी मां और पत्नी घर पर सोए हुए थे। रात करीब 10 बजे उसको शोर सुनाई दिया था। उसने देखा कि उसकी पत्नी ने उसकी मां को जमीन पर गिरा रखा है और उसकी मां के बाल खींच रही थी।

 उसने अपनी मां को छुड़वाया और उसकी मां को 4 दिन से बुखार था व दस्त लगे हुए थे। कृष्ण को उसकी मां ने बताया कि उसके पैर में दर्द है, उसने अपने गांव के डॉक्टर को बुलाया।

डॉक्टर ने मरहम पट्टी कर दी थी। फिर 29 जुलाई को वह साधन का प्रबंध करके अपनी मां को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में ले गया था। नारनौंद थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया था।