Haryana: हरियाणा में एनईपी लागू करने की पुरजोर तैयारी कर रहा शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में अफसरों के साथ की बैठक

 
Haryana: हरियाणा में एनईपी लागू करने की पुरजोर तैयारी कर रहा शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में अफसरों के साथ की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल डांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के 2025 में क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग की पुरजोर तैयारी है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, सोनीपत व गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

इस दौरान यूनिवर्सिटी, कॉलेजों व विद्यालयों व शिक्षाविदों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे व ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया जाएगा। ढांडा बुधवार को दिल्ली में हरियाणा भवन में एनईपी को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग, रोहतक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सेमीनार आयोजित किए जाएं।

स्कूलों में शुरू होगी तबादला प्रक्रिया

शिक्षा विभाग ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जल्द ही तबादला प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों से डेटा उपलब्ध कराने के लिए कहा है, ताकि आगामी योजनाएं बनाने में किसी तरह की दिक्कत न आए।