हरियाणा में चुनाव से पहले ED का एक्शन, 850 करोड़ की जमीन की गई अटैच

 
हरियाणा में चुनाव से पहले ED का एक्शन, 850 करोड़ की जमीन की गई अटैच
WhatsApp Group Join Now
ईडी ने पीएमएलए, 2002 के तहत गुरुग्राम, हरियाणा और दिल्ली में स्थित 401.65479 एकड़ जमीन के रूप में अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है और इसकी कीमत रु 834.03  मेसर्स EMAAR इंडिया लिमिटेड (501.13 करोड़) और मेसर्स एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड (332.69 करोड़) से संबंधित 834.03 करोड़।