Haryana Earhquake: हरियाणा में 24 घंटे में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग
Dec 26, 2024, 12:17 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में 24 घंटे के दौरान फिर से भूकंप के झटके लगे हैं। आज सुबह 9 बजकर 42 मिनट और 3 सैकेंड पर भूंकप आया। दूसरे दिन भी भूकंप के झटके सोनीपत पहलादपुर किडोली में स्टेडियम के नजदीक महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10KM की गहराई में रहा।
इससे पहले कल बुधवार दोपहर को 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका सेंटर सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5KM गहराई में रहा। इससे रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। सोनीपत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके से यह जिला संवेदनशील होता जा रहा है।