हरियाणा रोडवेज की बसों में होगा ये फॉर्मूला, कंडक्टर भी नहीं कर सकेंगे हेराफेरी

 
हरियाणा रोडवेज की बसों में होगा ये फॉर्मूला, कंडक्टर भी नहीं कर सकेंगे हेराफेरी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा रोडवेज विभाग में हेराफेरी को रोकने के लिए अब परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। अब हरियाणा रोडवेज की बसों में ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है जिससे की कंडक्टर किसी प्रकार की हेराफेरी ना कर सके और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।

परिवहन विभाग में अब हरियाणा रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग की सेवा शुरु की जाने वाली है। इसमें टिकट मशीन के जरिये मिलेगी जिससे डुप्लीकेट टिकट छपवाकर पैसे कमाने का खेल भी बंद हो जाएगा।

हरियाणा परिवहन विभाग में आईपीएस और एचपीएस अफसरों की नियुक्ति के बाद विभाग में बदलाव देखे जाने लगे हैं। हालांकि शुरुआती दौर पर आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विवाद भी हुआ था।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सरकार के इस प्रयोग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विभागों के शुद्धिकरण की मुहिम का नाम दिया है। प्रदेश के परिवहन बेड़े में इस समय 4887 बसें चल रही हैं। इनमें 3400 बसें रोडवेज की हैं।

इनके अलावा 150 बसें मिनी, 510 बसें प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराये पर ली गई हैं, जबकि 18 बसें वोल्वो हैं। 809 बसें नई आएंगी, जिनकी बाडी बनकर तैयार है। इनके अगले दो माह के भीतर परिवहन बेड़े में शामिल होने की संभावना है।

हरियाणा रोडवेज की बसों में होगा ये फॉर्मूला, कंडक्टर भी नहीं कर सकेंगे हेराफेरी

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुसार विभाग में जो 809 नई बसें आनी हैं, वह सभी जीपीएस युक्त होंगी। पुरानी बसों में जीपीएस लगाने पर भी विचार चल रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी बसों में ई-टिकट प्रणाली आरंभ करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस प्रस्ताव को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने व जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बसों में ई-टिकटिंग चालू हो जाएगी। इससे भ्रष्टाचार का बरसों पुराना खेल बंद होगा।