Dushyant Chautala Tweet: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम की पार्टी के विलय की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल, अब दुष्यंत ने कही ये बात

Dushyant Chautala Tweet: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्ंयत चौटाला की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुद चौटाला ने ट्वीट कर इसका विरोध किया है।
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि उनकी पार्टी का किसी भी अन्य पार्टी में विलय नहीं हो रहा है। दुष्यंत चौटाला ने इन खबरों को फेक बताया है।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा की इन फ़र्ज़ी ख़बरों को फैलाने वालों के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लिया जाएगा। बता दे काफ़ी दिन से सुर्ख़िया चल रही थी के JJP का विलय किसी दल में होने जा रहा है।
I am deeply disappointed and angered by the irresponsible spread of a baseless news related to @JJPOfficial on multiple platforms. Our party is taking the legal action against those responsible. Truth must prevail. pic.twitter.com/HT6qzEQQ0r
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 24, 2024
दरअसल सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल की जा रही है जिसमें लिखा गया है कि सूत्रों के हवाले से खबर के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ एक मीटिंग हुई थी जिसमें पार्टी के विलय को लेकर लगभग सहमति बन गई है।