Haryana Assembly Election: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हमला, पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, जानें पूरा मामला

हरियाणा के जींद में सोमवार रात दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखर के रोड शो में हंगामा हो गया।
 
हरियाणा में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हमला, पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, जानें पूरा मामला 
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के जींद में सोमवार रात दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखर के रोड शो में हंगामा हो गया। इसके चलते युवकों ने हल्ला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान पत्थर फेंका गया और धूल भी उड़ाई गई। जिससे चंद्रशेखर की कार का शीशा टूट गया है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


जानकारी के मुताबिक, उचाना विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की रात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान यह हमला हुआ है। काफिले में शामिल चंद्रशेखर की कार का पिछला शीशा भी टूट गया है। खबरों की मानें, तो सूचना मिलने पर उचाना एसएचओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे तो उनकी दुष्यंत चौटाला के साथ बहस हो गई। 


दरअसल, उचाना विधानसभा सीट जजपा के दुष्यंत चौटाला प्रत्याशी हैं। जिसके चलते ASP सांसद चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे। देर शाम जब नेताओं का काफिला उचाना कलां गांव में पहुंचा था, तो हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि दुष्यंत और चंद्रशेखर रथ पर आगे चल रहे थे। वहीं इनकी कारें पीछे काफिले में थी।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जजपा और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने गठबंधन किया है। जहां जेजेपी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार 20 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है। 

Jind News, Uchana,  JJP Candidate,  Dushyant Chautala, ASP MP Chandrashekhar Azad, JJP road show,  ruckus,  car glass broken, Haryana Election 2024