DMRC News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, इस रूट पर मेट्रो लाने की तैयारी कर रही DMRC
DMRC News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब वह फरीदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आसानी से पहुंच सकेंगे। कुछ महीनों में नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा।
खबरों की मानें, तो DMRC नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन को दिल्ली के तुगलकाबाद से जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। इसी रूट को आगे बढ़ाकर फरीदाबाद और पलवल तक ले जाने की तैयारी है। DMRC ने इस रूट के सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है।
नोएडा से दिल्ली और हरियाणा के लिए ये होगा मेट्रो रूट
खबरों की मानें, तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो से सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से दिल्ली के तुगलकाबाद के बीच नया कॉरिडोर बनाने को लेकर प्लानिंग की जा रही है। यह प्रोजेक्ट यमुना को पार करते हुए बनाया जाएगा। यह करीब 15 किमी लंबा रूट होगा, जो नोएडा से दिल्ली के बीच तीसरा कॉरिडोर होगा।
कहा जा रहा है कि यह तीसरा कॉरिडोर सेक्टर-142 से दिल्ली के तुगलकाबाद, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत (Sonipat) बीच बनाया जाना है। इसी रूट को फरीदाबाद और पलवल से भी कनेक्ट किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली से बल्लभगढ़ के लिए पहले से ही मेट्रो चलाई जा रही है। इससे लाखों लोगों को फायदा हो रहा है। फरीदाबाद और पलवल रूट पर मेट्रो आने से भी लोगों को फायदा मिलेगा