हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया की कट ऑफ में 28 अंक लेने वाले दिव्यांग भी बनेगें डॉक्टर, सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी जारी
Feb 11, 2025, 09:37 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में डॉक्टरों के 777 पदों के लिए चल रही भर्ती में कट आफ में 28 अंक लेने वाले दिव्यांग भी डाक्टर बनेंगे। अनारक्षित श्रेणी में दिव्यांग कोटे से कुल 15 डाक्टर चयनित हुए हैं।
इसके उलट अनुसूचित जाति के दिव्यांगों की श्रेणी में कट आफ 47 और पिछड़ा वर्ग बी के दिव्यांगों का कट आफ 44 रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही 777 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।
चयनित उम्मीदवारों की सूची की जाएगी जारी
सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर उन्हें 17 फरवरी को पंचकूला में महानिदेशक कार्यालय में बुलाया गया है। सभी उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। साथ ही उनके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
चुने गए सभी डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में तैनात कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पेश किया था, वह केवल 13 मार्च 2024 तक मान्य था। ऐसे में अब जिन उम्मीदवारों को चयन किया गया है, उनका लिए वैध मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी है।