Haryana News: हरियाणा के इस जिले में ड्रोन से होगी सामन की डिलीवरी, घंटों की बजाए मिनटों में होगा काम

मेडिकल हब, आईटी और इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरे गुरुग्राम में आमजान की जिंदगी इतनी बिजी है कि किसी को भी टाइम नहीं है। इसीलिए भीड़भाड़ के चलते सड़कों पर जाम अब आम हो गया है।
शहरवासियों को जब रोजमर्रा के सामान को खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है, तो जाम के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में स्काई एयर नामक कंपनी लोगों को जाम से राहत के साथ समय की बचत भी करने वाली है।
स्काई एयर कम्पनी करेगी होम डिलवरी
स्काई एयर नाम की कपंनी ने जरूरत का सामान लोगों के हर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। जिससे शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात लने वाला है। कंपनी ने रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए ड्रोन का सहारा लिया है।
मिनटों में हो रही घंटों की डिलवरी
कंपनी सामान को ड्रोन की मदद से सोसायटी में पहुंचा रही है। इससे लोगों को जाम से तो निजात मिलेगी ही, साथ ही घर बैठे रोजमर्रा का सामान भी मिल जाएगा। 7 मिनट में डिलीवरी कर स्काई एयर कम्पनी ने लोगों के दिल में जगह बनाई है।