Delhi-Amritsar Bullet Train: हरियाणा के इन गांवों के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जमीन मालिक होंगे मालामाल, मिलेगा इतना पैसा

 
हरियाणा के इन गांवों के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जमीन मालिक होंगे मालामाल, मिलेगा इतना पैसा 
WhatsApp Group Join Now

Delhi-Amritsar Bullet Train: दिल्ली से पंजाब के अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसका बड़ा फायदा हरियाणा को भी होगा। प्रदेश की कई गांवो से ये बुलेट ट्रेन गुजरेगी, साथ ही यहां कई स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सर्वे शुरू कर दिया है। 

यहां बनेंगे स्टेशन 
इस परियोजना के लिए हरियाणा और पंजाब के 321 गांवों से जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके तहत कुरूक्षेत्र जिले के 30.9 किलोमीटर मार्ग पर 24 गांवों का 66.43 हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया जाएगा। इस रेलवे रूट पर कुल 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। 
जिनमें दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, ब्यास और अमृतसर शामिल हैं। वहीं जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों से बातचीत भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही सरकार मुआवजा राशि का नोटिफिकेशन जारी करेगी।

डीपीआर पर काम शुरू 
इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर में बुलेट ट्रेन चलाने की प्रस्तावित योजना के मद्देनजर एरिया की फिजिबिल्टी की भी जांच की जा रही है। उत्तरी रेलवे ने पंजाब के अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पूडा) के साथ मिलकर इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR पर काम शुरू कर दिया है।

जमीन के मालिकों को मिलेंगे 5 गुना पैसे  
इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा और पंजाब के लगभग 321 गांवों की जमीन अधिगृहीत की जानी है। इसमें पंजाब के ही कुल 186 गांव शामिल है।  किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए जल्द ही पंजाब सरकार की ओर से मुआवजे राशि को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसानों को जमीन के लिए प्रत्येक गांव के कलेक्टर रेट से पांच गुना अधिक राशि दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र व रेलवे के अधिकारी बड़े पैमाने पर सर्वे भी कर रहे हैं।

महज दो घंटे में पूरा हो दिल्ली से अमृतसर का सफर
दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 465 किलोमीटर को होगा। जिसके बनने के बाद दिल्ली से अमृतसर का सफर महज दो घंटे में तय होगा। साथ ही ये कॉरिडोर दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इससे इन शहरों में रहने वालें लोगों को काफी फायदा मिलेगा।