Delhi Weather Update: दिल्ली में बादलवाई और बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, IMD ने दिया मौसम का अपडेट

पिछले कई दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और लू की विदाई हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को लू फिर लौटेगी।
 
दिल्ली में बादलवाई और बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, IMD ने दिया मौसम का अपडेट
WhatsApp Group Join Now

पिछले कई दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और लू की विदाई हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को लू फिर लौटेगी।

 लेकिन पूरे हफ्ते बादलवाई और बारिश का दौर बना रह सकता है। सप्ताह के अंत में मानसून दस्तक देने की संभावना है।

आज छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 30 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

रविवार को भी 40 डिग्री से नीचे रहा पारा
इस बीच रविवार को दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे यानी सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.8 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 

कुछ इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर भी रहा। हवा में नमी का स्तर 73 से 49 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।

बादलों की आवाजाही के बीच हुई बारिश
दिन में धूप रही, लेकिन बादलों की आवाजाही भी चलती रही। दोपहर के समय कई इलाकों में हल्की वर्षा भी हुई। शाम साढ़े पांच बजे तक वर्षा का आंकड़ा सफदरजंग पर 0.6 मिमी, पालम में 6.9 मिमी, रिज में 0.8 मिमी, आयानगर में 1.2 मिमी और पूसा में 0.5 मिमी रहा।

इन इलाकों में दर्ज हुआ 40 डिग्री से अधिक तापमान
पालम - 40.2 डिग्री

जाफरपुर - 41.0 डिग्री

नजफगढ़ - 40.0 डिग्री

पीतपुरा - 40.8 डिग्री


Delhi Weather Forecast, Delhi Rain Update, Delhi Monsoon, Delhi Rain, Delhi Heat Wave,दिल्ली , मौसम विभाग, बारिश, चौपाल टीवी