Delhi Weather Today: दिल्ली में 48 डिग्री पार पहुंचेगा तापमान, UP- बिहार में भी पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, पढ़ें मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी ने कहर मचा रखा है।
 
दिल्ली में 48 डिग्री पार पहुंचेगा तापमान, UP- बिहार में भी पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, पढ़ें मौसम का हाल
WhatsApp Group Join Now

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी ने कहर मचा रखा है। राजस्थान में भी प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। शनिवार को राजस्थान के फलोदी में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया। इस भीषण गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


वेदर को लेकर जानकारी देने वाली वेबसाईट स्काईमेट के मुताबिक 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है साथ ही आंध्र प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. उत्तराखंड के दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और रायलसीमा के हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. बता दें कि राजस्थान में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति हो सकती है, और हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हीटवेव की स्थिति हो सकती है।


तांडव दिखा रही गर्मी...
पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर गहरा डिप्रेशन था. जलती चुभती क गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. मध्य प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है, तो वहीं अहमदाबाद  में अधिकतम तापमान 47.6 दर्ज किया गया है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बढ़ते तापमान ने जीवन के साथ-साथ लोगों के कारोबार पर भी खासा प्रभाव डाला है.  

दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर IMD की ओर से कोई राहत देने वाली खबर नहीं है. मौसम विभाग की जानकारी के मुतबिक आज दिल्ली में  48 डिग्री सेल्सियस पारा जा सकता है. आने वाली दिनों में IMD ने भीषण लू क भी रेड अलर्ट जारी किया है. दोपहर के समय धूल भरी आंधी चलने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चल सकती है. वहीं दिनभर आसमान साफ रहने के कारण सूरज जोरों पर होगा.


47.7 डिग्री के पार पहुंचा तापमान 
बीते गुरूवार को हरियाणा के सिरसा में भारतीय मौसम विभाग ने 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है. वहीं राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. गर्मी से इस कदर हाल बेहाल था कि लोगों को घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया. वहीं भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अभी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गर्मी से किसी तरह की कोई राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बीते बुधवार को अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री तक पहुंच गया था. बता दें कि आईएमडी ने नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ समेत 36 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.

यहां बारिश की संभावना 
स्काईमेट वेदर की जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, दौरान केरल, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश संभव है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति बन सकती है