हरियाणा में बहन के घर पर फायरिंग करने वाला दिल्ली पुलिस का जवान गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

हरियाणा में बहन के घर पर फायरिंग करने वाला दिल्ली पुलिस का जवान गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम 
 
 हरियाणा में बहन के घर पर फायरिंग करने वाला दिल्ली पुलिस का जवान गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम 
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में अपनी बहन के ससुराल आकर फायरिंग करने वाले दिल्ली पुलिस के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के जवान ने शुक्रवार को गांव घसोला अपनी बहन के घर पर फायरिंग की थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि 3 लोग घायल हो गए। अब आरोपी जवान को राजस्थान पुलिस ने चुरू में काबू कर लिया है।

बताया जा रहा है कि रतननगर थाना इलाके के गांव खुडेरा बड़ा गांव में ग्रामीणों व पुलिस के घेरे में घिर जाने पर आरोपी जवान ने मशीनगन से एक हवाई फायर भी किया, लेकिन पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से MP-5 सब मशीन गन बरामद कर ली है। सूचना मिलने पर चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने संपर्क साधते हुए उसे प्रोटेक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पुलिस आरोपी जवान साकेत शर्मा से कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी।
 
बता दें कि दिल्ली पुलिस का जवान साकेत शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा गोपालवास निवासी दिल्ली में सातवीं बटालियन मालवीय नगर CPR में पोस्टेड है। बताया जा रहा है कि गांव घसौला के रजत की शादी आरोपी साकेत की बहन ऊषा के साथ हुई थी। शादी से पहले बहनोई के सरकारी नौकरी में होने की बात कहीं गई थी। लेकिन शादी के बाद पता लगा कि जीजा की कोई सरकारी नौकरी नहीं है। इसी से खफा होकर पुलिस जवान ने बहन के घर पहुंचकर जीजा की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी। 


वह बहन के सुसराल पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जीजा ने अपनी जान बचा ली। मगर फायरिंग में बहन के ससुर दादा छोटेलाल की मौत हो गई। वहीं ससुर सुरेंद्र, सास शकुंतला व देवर शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जब ये घटना हुई तब आरोपी की बहन अपने मायके में थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। फिलहाल अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त है। पुलिस ने अब आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।