Delhi Mumbai Expressway: हरियाणा समेत कई राज्यों की गाड़ियां भरेंगी फर्राटा, चंद घंटों में होगा 270 किलोमीटर का सफर

 
Delhi Mumbai Expressway: हरियाणा समेत कई राज्यों की गाड़ियां भरेंगी फर्राटा, चंद घंटों में होगा 270 किलोमीटर का सफर
WhatsApp Group Join Now

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के वाहन चालकों को नरेन्द मोदी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है, जिससे अगले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली से जयपुर का सफर आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजान के पहले चरण का काम पूरा होते ही दिल्ली से जयपुर की करीब 270 किलोमीटर की दूरी लोग सड़क मार्ग के जरिये सिर्फ 3 घंटे में पूरा हो सकेंगे।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के तहत दिल्ली से जयपुर के बीच सड़क निर्माण का कार्य मार्च तक पूरा होने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद दिल्ली-जयपुरी के बीच 270 किलोमीटर का सफर निजी वाहन के जरिये सिर्फ 3 घंटे में संभव होगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी योजना के तहत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही है, जो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। कुल 1,380 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान को भी जोड़ेगा।पहले फेज में 16,600 करोड़ रुपये की लागत से 374 किलोमीटर लंबी सड़क राजस्थान से होकर गुजरेगी।

120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे। जाहिर है कि दिल्ली से जयपुर की दूरी तकरीबन 270 किलोमीटर। इस रफ्तार से कोई भी शख्स 3 घंटे से भी कम समय में दिल्ली से जयपुर की दूरी तय कर लेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के धौला कुआं इलाके से गुरुग्राम होते हुए जयपुर की दूरी तय की जाएगी। दरअसल, धौलाकुआं से जयपुर (सोहाना-दौसा‌) की दूरी 270 किमी के करीब है, इसलिए यहां से दूरी और आसान हो जाएगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। दिल्ली के धौलाकुआं से जयपुर का सफर 3 घंटे से भी कम समय में पूरा होगा। यह सड़क सिग्नल फ्री होगी, तो समय और बचेगा।

एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे वाहन
प्रस्तावित रूट के तहत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे दौसा से होकर गुजरेगी जो जयपुर से सिर्फ 60 किलोटीर दूर है। इसके साथ नेशनल हाई-21 भी दौसा को जयपुर से जोड़ता है। ऐसे में वाहन चालकों को दिल्ली के धौला कुआं से जयपुर तक सोहना और दौसा के जरिए कुल 270 किमी का सफर करना होगा। इसमें खास बात यह है कि कोई वाहन चालक अगर एनएच-8 के जरिये यात्रा करता है तो उसे भी दिल्ली-जयपुरी जाने में तकरीबन इतनी ही दूरी तय करनी होगी।