Delhi Hisar Rapid Train: दिल्ली से हिसार के बीच सुपरफास्ट रेल सेवा होगी शुरु, महज डेढ़ घंटे में सफर होगा पूरा

 
Delhi Hisar Rapid Train: दिल्ली से हिसार के बीच सुपरफास्ट रेल सेवा होगी शुरु, महज डेढ़ घंटे में सफर होगा पूरा
WhatsApp Group Join Now

Delhi Hisar Super Fast Rapid Train Service: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से हिसार के बीच शीघ्र सुपरफास्ट रेल सेवा की बेहतर कनेक्टिवी होगी और इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से हिसार का सफर मात्र डेढ़ घंटे का रह जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हिसार में मॉर्निंग वॉक क्लब द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के विकास के साथ-साथ हिसार के विकास को लेकर उनके जहन में अनेक योजनाएं हैं, जिनको जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर हिसार शहर को साफ सुथरा बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही शहर को पूरी तरह से कैटल फ्री बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिसार शहर को थोक व्यापार के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना बनाई जा रही है। इस योजना को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आमजन को बेहतर सेवाएं मिलें , इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचने की हिदायतें दी गई हैं ।

Hisar Delhi Super Fast Train: दिल्ली और हिसार के बीच सुपर फास्ट ट्रेन (Super Fast Train) चलाने की तैयारी है. इसके लिए रेल मंत्रालय (Railway Ministry) इस रूट पर ऊपरगामी (एलीवेटिड रूट) रेल लाइन बिछवाएगा. कहा गया है कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से हिसार के बीच नई रेलवे लाइन बनाने तथा इस मार्ग पर सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. इससे दिल्ली IGI एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.

फिलहाल दिल्ली-हिसार के बीच 180 किलोमीटर की दूरी सामान्य रेल से चार घंटे में तय होती है. एलीवेटिड रेल लाइन से महज पौने दो घंटे लगेंगे. इसके अलावा दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यदि ज्यादा एयर ट्रैफिक होगा तो कुछ एयर ट्रैफिक हिसार एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा सकेगा. इससे हिसार एयरपोर्ट को भी एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा.

CM ने की रेल मंत्री से बात
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि नई रेलवे लाइन तथा फास्ट ट्रेन चलाने के बारे में गत दिवस मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ विस्तार से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों डेडिकेटिड रूट हरियाणा से निकलते हैं. इन पर दस नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे. रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन के नीचे रोड भी बनेगा.

नए रेल रूट का बनेगा DPR
उन्होंने बताया कि कैथल की एलिवेटेड रेलवे लाइन का डीपीआर बनाया जाएगा. पृथला और पलवल में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. इसके पश्वात शीघ्र लिंक बनाकर इकोनॉमी कॉरिडोर से जोड़ दिया जाएगा. कमल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में रेलवे एवं सडक मार्गों के बुनीयादी ढांचे के सुधारीकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.