हरियाणा में कांग्रेस की चुनाव में हार को लेकर बड़ा खुलासा, दीपक बावरियां ने कही ये बात
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद लगातार मंथन जारी है। इसके लिए दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की तीसरी मीटिंग हुई है। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होनें चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर मंथन के लिए आज दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में ईवीएम में धांधली, टिकट वितरण, गुटबाजी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद दीपक बावरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि सभी को लगता है कि मेरी वजह से कांग्रेस की हार हुई है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर जो भी सूचनाएं पहुंची थी, मैंने आगे भेज दिया। उन्होंने गलत टिकट वितरण की संभावना भी स्वीकार की।
बावरिया ने कहा कि 10 से 15 सीटों पर गलत वितरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे सुबह ही कुछ सीटों पर धांधली का मैसेज आया था। मुझसे भी गलतियां होती हैं, लेकिन गलती होने पर माफी भी मांग लेता हूं।