दादा ओपी चौटाला ने पोते दुष्यंत चौटाला को दिया झटका, इस नेता को पार्टी में किया शामिल

 
दादा ओपी चौटाला ने पोते दुष्यंत चौटाला को दिया झटका, इस नेता को पार्टी में किया शामिल
WhatsApp Group Join Now

इनेलो सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बुधवार को फरीदाबाद पहुंचे। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस मौके पर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी की टिकट पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी इस्लामुद्दीन अपने कार्यकर्ताओं के साथ जजपा छोड़ इनेलो में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने वालों को पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

वहीं, इनेलो के युवा जिला अध्यक्ष पोरस डागर ने दूसरी पार्टियों से आए कई स्थानीय नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। इनेलो में शामिल होने वाले लोगों में सरपंच जगत सिंह भाटी, रतन सिंह चौधरी, धर्मेंद्र रावत हेमराज नागर, ओम नागर, सुरेंद्र सिंह, नन्नू खान, पप्पू अहमद और रफीक खान प्रमुख हैं।

इस मौके पर ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी की भी जात बड़ी नहीं होती, जमात बड़ी होती है। पार्टी के रूठे हुए कार्यकर्ताओं और दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं को इनेलो से जोड़ने के लिए जो भी वादा किया जाएगा उसे वे हर हालत में पूरा करेंगे।

दादा ओपी चौटाला ने पोते दुष्यंत चौटाला को दिया झटका, इस नेता को पार्टी में किया शामिल

चौटाला बड़खल विधानसभा क्षेत्र में इनेलो के जिला कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए इनेलो कार्यकर्ताओं से कहा कि कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को जींद में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों। यहां पर देश के दूसरे राज्यों के बड़े नेताओं के भाषण सुनने को मिलेंगे।

इनेलो के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण चौटाला, पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धारामल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंच संचालन पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र तेवतिया ने किया।

इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी व सेवानिवृत्त एसपी राज सिंह मोर, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रूपचंद लाबां, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डा. प्रताप सिंह कंवर, खेल प्रकोष्ठ के लिए अध्यक्ष केशर डागर, जिला महासचिव बच्चू तेवतिया मौजूद थे।