हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत, बिना लेट फीस 14 जून तक भर सकेंगे बिल

 
हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत, बिना लेट फीस 14 जून तक भर सकेंगे बिल
WhatsApp Group Join Now

Chaupal Tv, Chandigarh

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को विभाग ने बड़ी राहत दी है। दरअसल विभाग ने उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की अंतिन तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब बिजली उपभोक्ता बिना लेट फीस के 14 जून तक बिल भर सकेंगे।

The department has given great relief to the electricity consumers due to the lockdown due to Corona epidemic. In fact, the department has decided to extend the last date for the electricity bills of the consumers. Now electricity consumers will be able to pay bills till June 14 without late fee.

आपको बता दें कि इससे पहले बिजली निगम ने अंतिम तारीख को 7 जून तक बढ़ा दिया था। लेकिन अब अंतिम तिथि को 14 जून तक बढ़ा दिया है, जिससे बिजली उपभोक्ता बिना लेट फीस के लिए 14 जून तक बिल भर सकते हैं।

आपको बता दें कि बिजली के बिल को आप घर बैठे ऑनलाइन भी भर सकते हैं। उपभोक्ता नैट बैंकिंग या पेटीएम, गुगल-पे, फोन पे और डैबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए आनलाईन माध्यमों से अपने बिजली बिलों का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं।