हरियाणा में कांग्रेस की बनेगी सरकार, सुरजेवाला ने किसानों और आढ़तियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

हरियाणा में कांग्रेस की बनेगी सरकार, सुरजेवाला ने किसानों और आढ़तियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान
 
हरियाणा में कांग्रेस की बनेगी सरकार, सुरजेवाला ने किसानों और आढ़तियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है। सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान उन्होनें हरियाणा के वित्त मंत्री जे.पी दलाल द्वारा कांग्रेस की सरकार बनी तो छह महीने में दिल्ली वाले गिरा देंगे के बयान पर कहा कि इससे साबित हो गया कि बीजेपी हरियाणा में हार रही है।

सुरजेवाला ने कहा वित मंत्री भुल गए कि दिल्ली में बैठी सरकार की जनता ने हेकड़ी निकाल दी। 400 पार कहने वाले 240 पर रह गए, ये 2014 नहीं 2024 है। हरियाणा में बीजेपी डबल डिजिट भी टच नहीं कर पाएगी।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर आढ़तियों का कमिशन 45 पैसे से बढ़ाकर फिर से 2.5 रुपए किया जाएगा। सरकार ने भ्रष्टाचार के कारण आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू नहीं किए। फसल शॉर्टेज का नियम हटाया जाएगा। सरकार की तरफ से फसल का पैसा किसानों के खाते में स्वैच्छिक किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार आने पर आढ़तियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।