कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 8 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त

 
 कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 8 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने अंबाला से सांसद वरुण चौधरी और अन्य नेताओं की नाराजगी के बाद जारी लिस्ट में नॉर्थ जोन के 8 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं।

अंबाला में वीरेंद्र दीक्षित, यमुनानगर में पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, प्रदीप बिंद्रा, कुरुक्षेत्र से सुषमा कश्यप, जींद से नरेंद्र खरब, फतेहाबाद से धीरज गाबा, हिसार से एडवोकेट योगेश सिहाग तो वहीं करनाल से 8 लोगों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

करनाल में राजेश चौधरी की जगह संजू कंबोज, शेर प्रताप शेरी की जगह एनपीएस चौहान, राजेंद्र नंबरदार, अखिलेश गौतम, पदम गुप्ता, रामफल कामापुर, पंकज पूनिया और ओमप्रकाश सलूजा का नाम शामिल हैं। पानीपत में दीपक खटखड़ को शामिल किया गया है।

कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट


पहले कांग्रेस ने 4 लिस्ट जारी की थी
हरियामा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने निकाय चुनाव को देखते हुए पिछले दिनों एक साथ 4 लिस्ट जारी कर दी थी। कांग्रेस ने जो सूची जारी की है उसमें कांग्रेस के प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट, डिस्ट्रिक कनवीनर और को-कनवीनर की लिस्ट, नॉर्थ जोन कोआर्डिनेटरों की लिस्ट के साथ साउथ जोन कोआर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट शामिल थी।

इन 4 लिस्ट के जारी होने के बाद सांसद वरुण चौधरी समेत कई नेताओं ने इसका विरोध किया था। इसको लेकर प्रदेश प्रभारी को पत्र भी लिखा था।

1