Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार की हाईकोर्ट के फैसले के 24 घंटे बाद भी नहीं हुई रिहाई, जानें कब आएंगे जेल से बाहर

ईडी ने सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को 20 अगस्त को अरेस्ट किया था।
 
SURENDER PANWAR
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार हाईकोर्ट का फैसला आने के 24 घंटे बाद भी जेल से रिहा नहीं हो पाए है। खबरों की मानें, तो जज की ओर से ईडी केस खत्म करने का ऑर्डर अभी जारी नहीं हुआ है। जिसके चलते उनकी रिहाई नहीं हो सकी है। अब देखना ये होगा कि सुरेंद्र पंवार कब जेल से रिहा हो पाएंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेंद्र पंवार के वकील मुकेश पन्नालाल का कहना है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट केस को कैंसिल कर चुकी है। अब फैसले की प्रोसेसिंग में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि पंवार कब तक जेल से रिहा होंगे, वे भी ये नहीं बता सकते हैं।

बता दें कि ईडी ने सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को 20 अगस्त को अरेस्ट किया था। उनकी गिरफ्तारी अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी। इससे पहले ईडी ने उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद से ही पंवार जेल में है।


सोमवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई सुनवाई हुई। इसमें जज ने पंवार की गिरफ्तारी को अवैध बताया था और उन पर दर्ज केस को रद्द कर दिया था। उम्मीद थी कि सुरेंद्र पंवार मंगलवार तक रिहा हो सकेंगे। हालांकि, वह अभी तक जेल में ही है और अपनी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।