हरियाणा में कंप्यूटर शिक्षकों को मिली बड़ी खुशखबरी, सीएम ने दिया ये आश्वासन
हरियाणा में कंप्यूटर शिक्षकों को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आज उन्होंने कंप्यूटर शिक्षकों से मुलाकात के बाद कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिलेगा।
दरअसल आज हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक संघ हरियाणा (45) की सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर बैठक हुई थी जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांगों को सीएम के सामने रखा।
कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि उन्होंने सीएम के साथ बैठक की है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सीएम को अवगत करवाया गया है।
धीमान ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षकों को मात्र 18 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है। वहीं गर्मी सर्दी में होने वाली छुटियों का वेतन काट लिया जाता है , सालाना इंक्रीमेंट भी नही दिया जाता।
प्रदेश वासियों के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल
— CMO Haryana (@cmohry) June 10, 2024
"समाधान शिविर" से होगा हर शिकायत का निदान
प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक हर जिला और उप-मंडल मुख्यालय में होगा शिविर का आयोजन pic.twitter.com/kYUujfiFOu
इसके बाद सीएम ने सभी कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को पूरा करने और सम्मानजनक वेतन देने का आश्वासन दिया है। वहीं कंप्यूटर शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों का पूरा वेतन मिलेगा और सालाना इंक्रीमेंट भी दिया जाएगा।