फरियादी से ही इश्क लड़ा बैठे DM साहब, फिर कर ली शादी, LLB के बाद बने IAS अफसर

 
पहली नजर में फरियादी पर दिल हार बैठे DM साहब
WhatsApp Group Join Now

IAS संजय कुमार खत्री अपने प्यार और फिर शादी के कारण खूब चर्चा में रहे थे। उनकी लव स्टोरी दूसरों से काफी अलग है। व हयूपी के गाजीपुर के डीएम थे। वहां पर उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी। विजयलक्ष्मी एक फरियादी के तौर पर अनपी शिकायत लेकर DM ऑफिस आई थी।

आईएएस संजय कुमार
आईएएस अधिकारी संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। 
 
एजुकेशन की बात

संजय कुमार खत्री ने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की थी और जयपुर शिफ्ट हो गए थे। यहां से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से LLB किया।


यूपीएससी में 67वीं रैंक

2 सालों तक संजय कुमार खत्री ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में काम किया। साल 2009 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 67वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस बने थे।
 
फरियादी से प्यार

फरियादी से प्यार और शादी को लेकर IAS संजय कुमार खत्री काफी चर्चा मे ंरहे थे। उनकी लव स्टोरी दूसरों से काफी ्अलग है।  वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के डीएम थे।
 
ऐसे शुरू हुआ प्यार
वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी कोई शिकायत लेकर डीएम ऑफिस आई थीं। पहली मुलाकात में उन्हें याद आया कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान दिल्ली में मिल चुके हैं।