Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कोहरे के साथ कोल्ड वेव का अलर्ट, 7 जिलों में ठंड से बिगड़ेंगे हालात
![Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कोहरे के साथ कोल्ड वेव का अलर्ट, 7 जिलों में ठंड से बिगड़ेंगे हालात](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/12fbfbfb97e586087d1b574ae3b59f7b.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन तापमान 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है। अंबाला और पानीपत में दिन सबसे ठंडे रहे। अंबाला का अधिकतम तापमान 13.3 और पानीपत का 14.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आने वाले दिनों में कोहरे और पहाड़ी हवाओं की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
आने वाले दिनों में बारिश के आसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में 10 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं।
इस दौरान उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में सुबह धुंध छाएगी, लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 10 जनवरी की रात से हवाओं में बदलाव होगा।
उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से 11 व 12 जनवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है, लेकिन 13 जनवरी से मौसम खुश्क रहेगा, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी।