हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, सीएम सैनी ने बताया कब से खाते में आने शुरू होंगे 2100 रुपये

 
CM Saini told when will Rs 2100 start coming into Women accounts in haryana
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश की महिलाओं को 2100-2100 रुपये हर महीना दिए जाएंगे।   

जानकारी के मुताबिक, नायब सिंह  सैनी सोमवार को रोहतक में नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राम अवतार वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद महिलाओं को 2100 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। इस चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट सत्र में इस संबंध में प्रावधान किया जाएगा। बजट के बाद आगामी वित्त वर्ष से इस योजना को लागू किया जाएगा। 

सीएम ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 240 संकल्प किए थे। जिनमें से 18 संकल्प को पूरा कर लिया है, जबकि 10 संकल्प पाइप लाइन में हैं। उन्होंने कहा कि BJP ने चुनाव के दौरान जो संकल्प किया था,उसे पूरा किया जाएगा। 

सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी देने के लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है। युवाओं को हर साल सरकारी नौकरी दी जाएगी।

नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा के 13 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। ये वादा भी संकल्प पत्र में किया गया था। 

उन्होंने आगे कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादे के मुताबिक पंचायत भूमि पर काबिज मालिकों को साल 2004 के कलेक्टरेट के मुताबिक जमीन दी गई है।