CM Saini Attack on Congress: पूर्व सीएम हुड्डा पर बरसे CM नायब सैनी: बोले- हरियाणा में कांग्रेस चला रही 'झूठ की यात्रा', उनके कार्यकाल में बिकती थी नौकरियां

CM Saini Attack on Congress: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के इस अभियान को 'झूठ की यात्रा' बताया है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपने 10 साल का हिसाब देना चाहिए।
दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को सिरसा के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने दस साल (2005-2014) का हिसाब देना चाहिए, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद कायम रहा।
वहीं जब उनसे कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है। जहां भी जांच एजेंसी को लगता है कि गलत काम हो रहा है, वे कार्रवाई करते हैं।
भूपेंद्र हुड्डा पर साधा सीएम सैनी ने निशाना
जब उनसे पूछा गया है कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं तो सीएम सैनी ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को पहले अपने पिता भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल के दौरान की बातों का हिसाब देना चाहिए।'' उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्या किया, उन्हें बताना चाहिए।”
सैनी ने कहा कि 'हरियाणा मांगे हिसाब' (Haryana Maange Hisab) एक 'झूठ की यात्रा' (Jhooth Ki Yatra) है और वे केवल जनता के बीच झूठ फैलाते हैं।"
कांग्रेस के शासन में प्रदेश में बिकती थी नौकरियां
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस को अपने 10 साल के शासन के बारे में बात करनी चाहिए और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समय में नौकरियां बिकती थी।