Haryana News: हरियाणा के जींद में हुड्डा पर बरसे सीएम सैनी, बोले- प्रदेश की सेवा से कोई मतलब नहीं, लूटने के लिए सत्ता में आने चाहते हैं
दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को जींद पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि हुड्डा को जनता और हरियाणा की सेवा से कोई मतलब नहीं है। ये लोग जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश को लूटने के लिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे सवालों के जवाब नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि 5 तारीख को प्रदेश की जनता खुद हुड्डा को जवाब देगी और 8 तारीख को बीजेपी प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार होता था, लोगों के सरकारी काम बिना रुपये दिए नहीं होते थे, पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट बना रखा था। सीएम ने कहा किआज मैं वादा करता हूं कि हुड्डा ने जितने भी रास्ते खराब कर रखे हैं, बीजेपी कीसरकार बनते ही सभी रास्तों को सीधा करूंगा।
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीति न नीयत और न ही नेतृत्व करने की क्षमता है। जबकि BJP के पास नीति नीयत भी है और नेतृत्व भी हैं। इसके अलावा सीएम में कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा' को लेकर भी हमला बोला।