हरियाणा को सीएम ने दी 2 नई 'मनोहर' योजनाएं, जानिए परिवार सुरक्षा योजना के साथ दूसरी योजना का नाम

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने प्रदेश को 2 नई योजनाओं की सौगात दी है।
 
हरियाणा को सीएम ने दी 2 नई 'मनोहर' योजनाएं

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने प्रदेश को 2 नई योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने CM व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना की शुरुआत की है।

सीएम ने कहा कि काम करते करते कई बार आकस्मिक दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, उस मुश्किल वक्त में काम ये योजनाएं हरियाणा के लोगों के काम आएंगी। दो नई योजनाओं की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए न्यास बनाया है, जिसमें सरकार और व्यापारी मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सबकी चिंता करने वाला वैसे तो भगवान है, लेकिन सहायक सरकार होती है। GST कलेक्शन में हमारे व्यापारियों ने शानदार सहयोग किया है, शुरू में जीएसटी का विरोध हुआ लेकिन आज वहीं जीएसटी कारगर हुआ है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी से आज का व्यापार सुगम हुआ है। पिछले 4 महीने पहले 166000 करोड़ रुपए का जीएसटी का मासिक कलेक्शन किया गया है।

जीएसटी कलेक्शन में 68142 करोड़ की कलेक्शन के साथ हम बड़े राज्यों में नंबर वन पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जोखिम काम समाज में कृषि का, हमनें किसानों के नुकसान के लिए भी क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना को दयालु योजना के नाम से जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना को क्षतिपूर्ति योजना के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से काम कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट 2023-24 को लेकर प्रशासनिक सचिवों को अल्टीमेटम दे चुके हैं।

उन्होंने बजट की योजनाओं को 1 अप्रैल से लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हिदायत दी है कि योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले अधिकारी उनका बारीकी से अध्ययन जरूर करें। इस काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सीएम ने कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी जारी की है।