करनाल CMO ऑफिस में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड: एंबुलेंस समेत अन्य रिकॉर्ड कब्जे में लिया, मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट

हरियाणा के करनाल में मॉल रोड स्थित सीएमओ ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी।
 
करनाल CMO ऑफिस में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड: एंबुलेंस समेत अन्य रिकॉर्ड कब्जे में लिया, मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के करनाल में मॉल रोड स्थित सीएमओ ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी। रेड की जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही टीम ने सभी अधिकारियों के फोन जब्त कर लिए। टीम ने हाजिरी रजिस्टर को कब्जे में लेकर रिकॉर्ड खंगालना शुरु कर दिया।

टीम ने सब इंस्पेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में सुबह करीब साढ़े नौ बजे जिला नागरिक अस्पताल में एम्बुलेंस की जांच की। इसके बाद वे रिकॉर्ड खंगालने के लिए मॉल रोड स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचे। टीम को एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने समेत कई शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते आज टीम सोनीपत, जींद समेत हरियाणा के कई अन्य जिलों में रिकॉर्ड खंगाला गया।

CM के पास पहुंच रही थी एम्बुलेंस सेवाओं संबंधी शिकायत

पिछले कई दिनों से एम्बुलेंस सेवाओं संबंधी शिकायत CM नायब सैनी के पास पहुंची थी। इसके बाद टीम द्वारा आज करनाल सहित अन्य जिलों में यह छापेमारी की गई है। टीम द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि किस तारीख को कहां पर कितनी एम्बुलेंस गई।

जांचा जा रहा रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार टीम यह भी रिकॉर्ड खंगाल रही है कि जिले में कुल कितनी एम्बुलेंस हैं, कितनी एम्बुलेंस खराब हैं और कितनी ठीक है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में एम्बुलेंस के लिए कितनी काल आई और उसके बाद कहां-कहां एम्बुलेंस भेजी गई, इसका सारा रिकार्ड टीम द्वारा जांचा गया।

मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट

टीम के सब इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि टीम द्वारा रिकॉर्ड खंगाला गया। रिकॉर्ड में जो भी खामिया पाई गई है। उनकी जांच रिपोर्ट मुख्यालय में अधिकारियों को भेज दी गई है।