Free Hand Haryana Police: अवैध इमिग्रेशन पर सीएम सैनी का बड़ा फैसला, हरियाणा पुलिस को दिया फ्री हैंड
Free Hand Haryana Police: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अवैध इमीग्रेशन पर सख्ती से काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाएगी। आगामी बजट सत्र में इस सम्बन्ध में नया कानून पेश किया जायेगा।
साथ ही, अपराध रोकथाम में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक ओआरपी पॉलिसी लाई जाएगी। इस पॉलिसी में जहाँ अच्छे काम को प्रोत्साहन होगा वहीं अपराध रोकने में ढिलाई पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध की दर में उल्लेखनीय कमी आई है। साल 2024 में पिछले वर्ष की तुलना में क्राईम अगेंस्ट वूमेन के आंकड़ों में भी कमी आई है और हरियाणा प्रदेश ने साइबर क्राइम के मामलों में भी अच्छा काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस को फ्री हैंड दिया है। साथ ही यह लक्ष्य भी दिया गया है कि नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 के अंत तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाये