हरियाणा में परीक्षा के पहले ही दिन 12वीं का पेपर लीक, इस जिले में हुआ लीक

 
हरियाणा में परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक, इस जिले में हुआ लीक
WhatsApp Group Join Now
 

 हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। आज से ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। इसी बीच नूंह के एक सेंटर से पेपर लीक हो गया है। पेपर शुरू होने के केवल आधे घंटे बाद ही एग्जाम रूम से पेपर बाहर निकाला गया है। इसके बाद बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पेपर के फोटो खींच लिए है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

खबरों की मानें, तो अब इस पेपर को जमकर वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा सोनीपत के एक केंद्र पर भी नकल कराने के लिए लोग दीवारों पर चढ़े नजर आए है।

बता दें कि 27 फरवरी को पहले दिन 12वीं के छात्रों का इंग्लिश का पेपर है। इसके लिए बच्चे एग्जाम सेंटरों पर पहुंचने लगे हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगी। लेकिन, इससे पहले ही पेपर लीक का मामला सामने आ गया है।