हरियाणा में इन सेंटरो पर हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द, देखें

 
हरियाणा में इन सेंटरो पर हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द, देखें
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं के पेपर आउट होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसपर सरकार ने कड़ी कार्ऱवाई की है। वहीं सोनीपत व पलवल के डीसी ने इसको लेकर अलग से कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जहां से पेपर आउट हुए शिक्षा बोर्ड उन सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी है। अब इन सेंटरों पर परीक्षा दे चुके सभी स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देनी होगी।

बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतााया कि अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की निगरानी में होंगे। इसके लिए बोर्ड ने कुल 588 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। ये ऑब्जर्वर परीक्षा केंद्र की नगरानी रखेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन भी ले सकेंगे। वहीं पुन्हाना, झज्जर, पलवल व नूंह में पेपर आउट होने से दसवीं-बारहवीं की परीक्षा रद्द की है

27 फरवरी को नूंह और पलवल के दो सेंटरों से 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट हुआ था। वहीं 28 फरवरी को नूंह और झज्जर के दो सेंटरों से 10वीं का मैथ का पेपर आउट हुआ है। इस मामले मामले में कार्रवाई करते हुए सीएम नायब सैनी ने  4 DSP समेत 32 अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है।