हरियाणा के गांव में बनेंगी शहर जैसी कॉलोनियां, मंत्री पंवार के विधानसभा क्षेत्र से होगी शुरूआत

 
हरियाणा के गांव में बनेंगी शहर जैसी कॉलोनियां, मंत्री पंवार के विधानसभा क्षेत्र से होगी शुरूआत
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के साथ पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास का नारा देने वाली सूबे की बीजेपी सरकार ने अब गांवों के विकास के लिए नया फैसला लिया है। सरकार की ओर से अब गांव में भी शहरों की तर्ज पर कॉलोनियां काटी जाएगी। शुरूआती चरण में पायल प्रोजेक्ट के तौर पर मंत्री कृष्णलाल पंवार की विधानसभा इसराना में इसके लिए 56 एकड़ जमीन का चयन किया गया है। यहां सरकार की ओर से शहरों की तर्ज पर कॉलोनिया काटकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर प्लॉट काटकर बेचे जाएंगे। 

सरकार का मकसद है कि गांवों में भी शहर जैसी सुविधाओं वाली कॉलोनियों को बनाया जाए। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की ओर से पहले भी इसराना में इस प्रकार प्रयोग किया जा चुका है। उस समय हाउसिंग बोर्ड ने इसराना में मकान बनाए थे, वह प्रोजेक्ट सफल भी रहा था। अब एक बार फिर से इस योजना को गांव में लागू किया जाएगा। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो प्रदेश के गांवों में जहां भी जमीन खाली होगी, सरकार की ओर से वहां आधुनिक कॉलोनियों को काटकर बेचने का काम किया जाएगा।
 

लोगों को सही दाम पर मिलेंगे प्लॉट

सरकार का मानना है कि इस योजना से गांव का विकास होगा। गांव में कॉलोनियां बन जाने से ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिसकी वजह से गांव के लोग शहर की तरफ पलायन नहीं करेंगे। इस योजना से लोगों को सही कीमत पर प्लॉट मिलेंगे। अब तक प्राइवेट बिल्डर अपने मनमाने रेट के आधार पर लोगों को प्लॉट बेच रहे हैं।

कॉलोनी में मिलेंगी यह सुविधाएं

सरकार इस योजना के जरिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर लोगों के सही कीमत प्लॉट बेचेगी। गाव में विकसित कॉलोनियां पूरी तरह से वैध होंगी। इन कॉलोनियों में सड़क, सीवरेज, पानी, स्ट्रीट लाइट की सुविधाएं होंगी। लोगों को बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाएगा। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिन लोगों की गांव में जमीन नहीं है, लेकिन वह योग्य हैं। ऐसे लोगों के खातों में एक लाख की राशि भेजेगी, ताकि वह भी प्लॉट खरीद सके।