Haryana: हरियाणा के इस स्कूल के बच्चे टिफिन में ला रहे गायों और चिड़ियों के लिए रोटी, करते हैं स्कूल और मोहल्लों की सफाई

सुबह की प्रार्थना के बाद यह रोटी चिड़ियों को डाल दी जाती है। चिड़ियों के खा लेने के बाद रोटियों से भरा बक्सा गोशाला जाता है। श्रीगुरु जंभेश्वर शिक्षा समिति द्वारा संचालित इस प्राइमरी स्कूल में एक साल से रोटी दान की जा रही है।
भावनात्मक रूप से मजबूत हुए हैं बच्चे
हर महीने के आखिरी दिन स्कूल का सारा स्टाफ बच्चों के साथ गोशाला जाता है। वहां सब मिलकर गायों की सेवा करते हैं। इससे बच्चे आसपास की चीजों के प्रति ज्यादा सजग व संवेदनशील हुए हैं।
इससे बच्चे प्रकृति से करीबी महसूस कर रहे हैं। भावनात्मक रूप से मजबूत हुए हैं। स्कूल समिति से जुड़े संत परमात्मा नंद महाराज कहते हैं कि बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताने के लिए यह मुहिम शुरू हुई है।
मोहल्लों की सफाई करते हैं बच्चे
स्कूल स्टाफ के साथ बच्चे महीने में एक बार स्कूल और आसपास के गली-मोहल्लों की सफाई करने जाते हैं। सार्वजनिक स्थलों जैसे जोहड़-तालाब आदि से प्लास्टिक और कूड़ा-कचरा उठाते हैं।
बच्चों के अभिभावकों सरस्वती, कृष्णा, सुनीता, राजकौर, रेखा, ममता का कहना है कि बच्चों का उत्साह देखकर अच्छा लगता है। उनके सोचने और समझने का तरीका बदल गया है। अब वे पहले से कहीं ज्यादा खुश रहते हैं।