हरियाणा, राजस्थान सहित दूसरे प्रदेशों की मंडियों में 21 मई को इस रेट से बिका चना

हरियाणा व राजस्थान की मंडियों चना के रेट में उछाल आ रहा है। इससे किसानों को भी आर्थिक तौर पर फायदा मिल रहा है। हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों की मंडियों में चना किस रेट से बिका। 
 
 इस रेट से बिका चना
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा व राजस्थान की मंडियों चना के रेट में उछाल आ रहा है। इससे किसानों को भी आर्थिक तौर पर फायदा मिल रहा है। हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों की मंडियों में चना किस रेट से बिका। सिरसा अनाज मंडी में मंगलवार को यानि 21 मई 2024 को चना 6211 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका। 

सिरसा अनाज मंडी में चना के भाव 6231  रुपये प्रति क्विंटल 
आदमपुर अनाज मंडी में चना 6230 रुपये प्रति क्विंटल 
खामगांव मंडी चना भाव 5900/6250 रुपये 

किशनगढ़ मंडी चना भाव 6300/6375 रुपये 

जालना मंडी चना भाव 6000/6350 रुपये 

दुधनी मंडी चना भाव 6100/6520 रुपये

 उदगीर मंडी चना भाव 6000/6420 रुपये 

रतलाम मंडी काबुली चना भाव 9000/10300 रुपये 

शिरपुर मंडी चना भाव 6000/6300 रुपये 

जावरा मंडी काबुली चना भाव 8500/10500 रुपये

 इटारसी मंडी चना भाव 5800/6250 रुपये 

गोंडल मंडी चना भाव 6200/6450 रुपये 

भाटापारा मंडी चना भाव 5700/6100 रुपये 

अमरावती मंडी चना भाव 5800/6250 रुपये 

अशोकनगर मंडी चना भाव 6200/6500रुपये 

इंदौर मंडी काबुली चना भाव 8500/10500 रुपये 

अमरावती मंडी चना भाव 5700/6200 रुपये 

जूनागढ़ मंडी चना भाव 5800/6300 रुपये 

गंजबसोदा मंडी चना भाव 6100/6500 रुपये 

केकड़ी मंडी चना भाव 6300/6390 रुपये 

मेड़ता सिटी चना भाव 6000/6400 रुपये 

कोटा मंडी चना भाव 6200/6450 रुपये 

हरदा मंडी चना भाव 6100/6300 रुपये 

बीना मंडी चना भाव 6100/6500 रुपये 

जोधपुर मंडी चना भाव 5200/6350 रुपये 

गंजबासोदा मंडी चना भाव 6100/6500 रुपये 

अहमदाबाद मंडी चना भाव 6650 रुपये 

बार्शी मंडी चना भाव 6000/6200 रुपये 

हिंगनघाट मंडी चना भाव 5900/6400रुपये 

अकोला मंडी चना भाव 6000/6425 रुपये 

करंजा मंडी चना भाव 5900/6240 रुपये 

मऊरानीपुर मंडी चना भाव 6100/6250 रुपये