Champion Trophy: भारत की जीत से पाकिस्तान को करोंड़ो का नुकसान, जानिए पूरा मामला

 
Inia
WhatsApp Group Join Now
Champion Trophy: भारत ने सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद फाइनल पहुंच गया है।  ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन इस हार से ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पाकिस्तान सदम में है। हो भी क्यों ना पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान हुआ है। 

दरअसरल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत होते ही फाइनल फाइनल का वेन्यू बदल गया। पहले फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में तय था। लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचते ही यह मुकाबला अब दुबई में होगा। BCCI  ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पहले ही पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में ही एक भी भी मुकाबला नहीं जीता है और टूर्नामेंट से पहले बाहर हो चुका है। 

फाइनल मुकाबला दुबई में होगा। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब 586 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। हर एक मैच के लिए करीब 39 करोड़ रुपये का बजट था। ऐसे में पाकिस्तान में 4 मैच पहले ही नहीं खेले गए हैं। ऐसे में 156 करोड़ रुपये का नुकसान पहले ही हो चुका है। अब भारत के फाइनल पहुंचे ही मैच दुबई में होगा। ऐसे में  पाकिस्तान को 39 करोड़ रुपये का और नुकसान उठाना पड़ेगा।  
फाइनल मैच के लिए PCB को उम्मीद थी कि मैचों के लिए स्टेडियमों में फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ेगा। लेकिन अब ऐसा होगा नहीं।