हरियाणा में बीमारी बस कंडक्टर और ड्राइवरों को मिलेगा रेस्ट, विज ने दिया सभी वर्कशॉप में मेडकल कैंप लगाने का आदेश

 
हरियाणा में बीमारी बस कंडक्टर और ड्राइवरों को मिलेगी छुट्टी
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में बीमार बस -कंडक्टरों को छुट्टी दी जाएगी। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप के लिए सभी रोडवेज वर्कशॉप में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है।

विभाग की तरफ से जिले में जिला सिविल सर्जन से संपर्क बनाने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबाला से मेडिकल कैंप लगाने की कवायद शुरु हो गई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे शुरु किया जाएगा।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टरों के हेल्थ चेकअप के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी। विज के आदेशों की पालना को लेकर अब अधिकारी सावधान हो गए हैं। 

रोडवेज यूनियन ने उठाई थी मांग
परिवहन मंत्री के पास रोडवेज यूनियन की तरफ से ड्राइवर और कंडक्टरों के स्वास्थ्य की जांच करवाने की मांग की थी। विज ने यूनियन की मांग को स्वीकार करते हुए बीते दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए थे।

विभागीय अफसरों को कहना है कि स्वास्थ्य जांच होने से कर्मचारियों को पहले बीमारियों का पता चल जाएगा और अगर किसी कर्मचारी कोई रोग पाया जाएगा तो उसको रैस्ट भी मिलेगा।

शामिल होंगी 650 नई बसें
अनिल विज ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार जल्द 650 नई बसें बेड़े में शामिल करेगी। इनमें 150 बसें एसी और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी। इसकी अनुमति आगामी हाई पावर परचेज कमेटी में अनुमोदन के लिए भेज दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि इन बसों में बीएस 6 मापदंड के इंजन होंगे।