Bullet Train: भारत में जल्द चलेगी बुलेट ट्रेन, जानें कहां तक पहुंचा काम?

Bullet Train: देश में बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा तेजी से कम हो रही है और इसके तहत महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का निर्माण तेजी से चल रहा है। हाल ही में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी है कि सुरंगों और खंभों पर काम तेजी से चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 342 किमी वायाडक्ट में से 200 किमी पियर्स, 298 किमी पाइल्स और 64 किमी वियाडक्ट गार्डर का काम पूरा हो चुका है. एनएचएसआरसीएल ने बताया है कि बचा हुआ काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. काम की गति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2026 तक पूरा हो जाएगा।
हालांकि, मुंबई में अभी भी काम चल रहा है और 21 किमी लंबे सबवे के लिए टेंडर प्रक्रिया एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने पूरी कर ली है। 21 किमी लंबे सबवे में से 7 किमी पहली समुद्री सबवे लाइन का निर्माण ठाणे खाड़ी में किया जाएगा। इसके लिए 3 टनल बोरिंग मशीनें और नई ऑस्ट्रियाई टनलिंग पद्धति का उपयोग किया जाएगा।
इसके साथ ही मुंबई एचएसआर स्टेशन और शिलफाटा के बीच 21 किमी डबल ट्रैक टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही गुजरात-महाराष्ट्र सीमा पर 3 स्टेशनों यानी ठाणे, विरार और बोईसर पर भी स्टेशन बनाने का काम चल रहा है. हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में 12 स्टेशन हैं।
इसमें सूरत, विरार और ठाणे ग्रीनफील्ड स्टेशन होंगे और गुजरात का साबरमती स्टेशन ब्राउनफील्ड स्टेशन होगा। हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के टी-2 पैकेज के लिए हाई स्पीड रेल ट्रैक सिस्टम के लिए भारतीय इंजीनियरों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। टी-2 पैकेज वडोदरा और वापी के बीच 237 किमी की दूरी तय करता है।
कई नदियों पर पुल बनाये जायेंगे
हाई स्पीड रेल परियोजना में अहमदाबाद में 60 मीटर और सूरत में 300 मीटर के छोटे सड़क स्तर के स्लैब का निर्माण पूरा हो चुका है। अब नर्मदा, तापी, माही और साबरमती नदियों पर पुल का काम चल रहा है। इस दिशा में बन रहा पहला पुल जनवरी 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा.