हरियाणा के ओल्ड गुरुग्राम में इन मकानों पर चलेगा बुलडोजर, जानें पूरी डिटेल

 
हरियाणा के ओल्ड गुरुग्राम में इन मकानों पर चलेगा बुलडोजर, जानें पूरी डिटेल
WhatsApp Group Join Now
 

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। पिछले दिनों जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी। इसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने मेट्रो रूट आ रही परेशानियों को रखा था। रूट के बीच में सेक्टर-4, सेक्टर 9, सूर्य विहार और भिवानी एन्कलेव कॉलोनी के कुछ मकान आ रहे हैं।

जिला उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारियों ने इन बाधाओं को दूर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। GMRL के सर्वे में खुलासा हुआ है कि सेक्टर 9 का एक और सेक्टर 4 के दो मकान आ रहे हैं। इन मकानों को HSVP ने आवंटित किया हुआ है। जिला उपायुक्त ने विवाद सुलझाने के लिए संपदा अधिकारी राकेश सैनी ने जिम्मेदारी सौंपी है। 

इन मकानों के बदले में या तो वैकल्पिक प्लॉट आवंटित किए जाएंगे या इनके मालिकों को मकान की एवज में मुआवजा राशि दी जाएगी। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक राकेश सैनी ने बताया कि डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।

मकानों को तोड़ा जाएगा
सूत्रों की मानें तो सेक्टर 9 के पास सूर्या विहार कॉलोनी और बसई के पास भवानी एंक्लेव कॉलोनी के कुछ मकान भी मेट्रो रूट के बीच में आ रहे हैं। GMRL ने HSVP को अभी इन मकानों की जानकारी लिखित में उपलब्ध नहीं कराई है। जानकारी मिलने की बाद जमीन का रिकॉर्ड देखा जाएगा कि HSVP ने इस जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो इन मकानों को तोड़ा जाएगा। अगर नहीं किया हुआ है तो इन मकानों के अधिग्रहण या मुआवजा देने की योजना पर काम किया जाएगा।

कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे
2.85 km लंबे ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और फोर्टिस अस्पताल के पास बनाया जाएगा।  इसके अलावा सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- छह, सेक्टर-10, सेक्टर- 37, गांव बसई, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज-पांच, साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

यहां बनेंगे 5 इंटरचेंज स्टेशन 
इस मेट्रो रूट पर 5 इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। सुभाष चौक के पास भौंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक निर्मित मेट्रो रूट के तहत इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। हीरो होंडा चौक के पास नमो भारत ट्रेन के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। सेक्टर-पांच में इंटरचेज स्टेशन बनाया जाएगा। साइबर सिटी में नमो भारत ट्रेन का इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा।

शहर की इन 8 मुख्य सड़कों से गुजरेगी मेट्रो 
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो शहर की 8 मुख्य सड़कों से होकर निकलेगी। इसमें राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजांगला रोड, ओल्ड रेलवे रोड, नेकी राम रोड, कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव रोड, नेताजी सुभाष मार्ग हैं।