Budget 2025: सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, सरकार कर सकती है ट्रेन टिकट पर छूट का ऐलान
साल 2025 का बजट पेश होने में सिर्फ कुछ ही समय बाकि है। इस बजट से वरिष्ठ नागरिकों को काफी उम्मीदें है। कोरोना महामारी से पहले इंडियन रेलवे सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 40 से 50 प्रतिशत की छूट देता था।
60 साल या उससे ज्यादा उम्र के पुरुषों को 40 फीसदी और 58 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को 50 फीसदी छूट मिलती थी। यह सुविधा मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों पर लागू थी। लेकिन कोरोना के समय इस छूट को बंद कर दिया लेकिन देश में हालात ठीक नहीं होने के बाद इस छूट को दोबारा बहाल नहीं किया गया।
कोविड के समय में बंद कर दिया था टिकट पर 50% छूट का फायदा
कोरोना के दौरान यह छूट बंद कर दी गी थी। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद इनकी इनकम के ऑप्शन सीमित हो जाते हैं और ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट उनकी यात्रा को किफायती बनाती थी। ऐसे में सरकार को ट्रेन टिकट पर 50 प्रतिशत छूट का फायदा सीनियर सिटीजन को फिर से देना शुरु करना चाहिए।
सीनियर सिटीजन कर रहे हैं टिकट पर छूट दिये जानें की मांग
2020 से यह सुविधा बंद होने के बाद से सीनियर सिटीजन बार-बार सरकार से इसे बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि रेलवे छूट न केवल आर्थिक राहत देती है, बल्कि उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से घूमने का मौका भी देती है।