BSNL: हरियाणा के फतेहाबाद के उपभोक्ताओं की मौज, मुफ्त में मिलेगी BSNL की ये सुविधा

हरियाणा के फतेहाबाद के लोगों के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL एक अच्छी खबर लेकर आई है। BSNL ने जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानी आईएफटीवी सेवा की शुरुआत कर दी है। इस सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को कोई अलग से पैसे नही देने होंगे। इतना ही नहीं कोई सेटअप बॉक्स भी लगाने की जरुरत नहीं है।
भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में एजीएम रघवीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीओ आत्मा राम, जेटीओ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एजीएम रघवीर सिंह ने बताया कि BSNL के उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का आनंद हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए बिना लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में फतेहाबाद, भट्टू, भूना, रतिया, टोहाना और जाखल में 22 दिसंबर 2024 से आईएफटीवी की सेवाएं शुरू हो गई है।