BSNL: होली पर BSNL का बड़ा धमाका, इस प्लान की बढ़ाई वैलिडिट. BSNL ने दी जानकारी

ये है प्लान
BSNL ने अपने 2,399 रुपये में आने वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को 30 दिन बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है.
More colors, more fun, and now more validity!
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 3, 2025
Get unlimited calls, 2GB data per day, and 100 SMS per day for 425 days, not just 395! All for just ₹2399!
#BSNLIndia #HoliDhamaka #BSNLOffers pic.twitter.com/gZ7GfdnMOK
पहले यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन, अब इसकी वैलिडिटी को 425 दिनों तक बढ़ा दिया गया है. यानी कि पहले यह प्लान 13 महीनों तक चलता था. लेकिन, अब यह 14 महीनों तक वैलिड रहेगा. खास बात यह है कि यूजर्स को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स
बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि यूजर्स बिनी किसी रोक-टोक के देश भर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स रोजाना किसी भी नेटवर्क पर 100 SMS भेज सकते हैं.
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है. हालांकि, रोजाना 2GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी. लेकिन, फिर भी यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएं